Dehradun
भाजपा के शंभू पासवान ने निर्दलीय प्रत्याशी को 3605 वोटों से पछाड़ा, मतगणना स्थल पर पथराव…
ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के मेयर पद के चुनाव में भाजपा के शंभू पासवान ने पांचवें राउंड की गिनती के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर को 3605 वोटों से पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, अंतिम छठे राउंड की गिनती अभी बाकी है, जिससे परिणाम पर पूर्ण रूप से निर्भरता बनी हुई है।
यह सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक रही है, जिस पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई थीं। इस चुनाव में भाजपा के शंभू पासवान, कांग्रेस के दीपक प्रताप जाटव और निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा था। शुरुआती दौर में भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान ने बढ़त बनाई, लेकिन कुछ राउंड के बाद उनकी बढ़त में कमी आई।
मुकाबला संवेदनशील होते देख प्रशासन चौकन्ना हो गया। रात करीब 9 बजे डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह मतगणना स्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने मतगणना स्थल पर डेरा डाला और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया।
रात करीब 10 बजे मतगणना स्थल पर कुछ लोगों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ लोग बैरिकेटिंग तोड़कर मतगणना स्थल में घुसने का प्रयास करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारीं। इस बीच, कुछ लोगों ने पथराव भी किया, लेकिन पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ा।
आईडीपीएल स्थित मतगणना स्थल पर सुबह से ही प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ जमा होने लगी थी। जैसे-जैसे समय बढ़ा, भीड़ और भी बढ़ गई। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शाम होते-होते पीएसी ने मुख्य मार्ग पर मार्च किया और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। एसएसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा इंतजामों को सख्त किया गया है।
#ShambhuPaswan, #RishikeshMayorElection, #VoteLead, #IndependentCandidateDineshChandraMaster, #VoteCountingDispute