Breakingnews
srinagar blast : श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में बम धमाका, ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत
दिल्ली में लाल किले में हुए बम धमाके ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था। ऐसा ही एक बम धमाका (srinagar blast) कल रात श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में देखने को मिला। धमाके का मंजर इतना खौफनाक था कि इसमें 9 लोगों कि मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें अधिकतर पुलिसकर्मी शामिल थे।
श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में बम धमाका (srinagar blast)
सूत्रों के मुताबिक फरीदाबाद में जब्त विस्फोटक सामग्री के नमूनों की जांच के दौरान ये हादसा हुआ है। लेकिन इसकी अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि फरीदाबाद में जब्त किए गए 2900 किलो विस्फोटक में 358 किलोग्राम आरडीएक्स था और फॉरेंसिक टीम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उसके नमूनों की जांच कर रहे थे।
srinagar blast में 9 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार रात लगभग 11:30 बजे भारी विस्फोट (nowgam police station blast) हुआ। धमाका इतना खौफनाक था कि इसमें 9 लोगों की मौत हो गयी जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए उजाला सिग्नस, SMHS और 92 बेस अस्पताल में एडमिट किया गया। धमाके कि वीडियो फुटेज देखकर वैसे ही दृश्य सामने आ रहे हैं जैसे कि दिल्ली धमाके के बाद दिखाई दिए थे।
पांच किमी दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
धमाका इतना खतरनाक था कि आवाज पांच किलोमीटर दूर छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक में भी सुनाई दी। धमाके के बाद लगी आग से वो खड़े 12 वाहन बुरी तरह से आग में झुलस गए हैं। धमाके में घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब तक इसके वास्तविक कारणों की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।