Accident
रोडवेज बस का हुआ ब्रेक फेल, चालक ने सूझबूझ के साथ 22 यात्रियों की बचाई जान।
पिथौरागढ़ – टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वांला के पास रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क के पहाड़ी से टकराकर रोक दिया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में सवार सभी 22 यात्रियों ने राहत की सांस ली।
पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रही टनकपुर डिपो की बस (यूके 07 पीए 3778) का अचानक स्वांला के पास ब्रेक फेल हो गया। दोपहर एक बजे बस चंपावत से टनकपुर की ओर निकली तो स्वांला के पास अचानक अनियंत्रित हो गई। इसकी जानकारी जब बस में सवार यात्रियों को लगी तो उनमें चीख-पुकार मच गई।
चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ से टकराकर रोक दिया। बस के रुकने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। पहाड़ पर उत्तराखंड परिवहन की खटारा बस दुर्घटनाओं को दावत दे रही हैं। आए दिन सड़कों पर बस खराब होना आम