Breakingnews
चमोली गलेशियर हादसा : 50 मजदूरों का किया गया सफल रेस्क्यू , 50 में से चार की मौत…..
चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए भीषण गलेशियर हादसे में अब तक चार मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शुक्रवार को बर्फीले तूफान और एवलांच की चपेट में आने के बाद, 55 मजदूरों में से 50 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, 5 मजदूर अब भी एवलांच के नीचे फंसे हुए हैं, और उन्हें बचाने का प्रयास जारी है।
सेना के सीनियर अफसरों ने हादसे में मृतकों की संख्या की पुष्टि की है और बताया है कि राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। बचाव कार्य में सेना, आईटीबीपी, एयरफोर्स, बीआरओ, एसडीआरएफ समेत कई एजेंसियां जुटी हुई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेज़ किया गया है, और अभी भी बर्फ के नीचे दबे 5 मजदूरों को निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है।
गलेशियर हादसे के बाद से ही इस क्षेत्र में बचाव कार्य जारी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बाकी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।