Dehradun
देश में सीएए हुआ लागू…अधिसूचना हुई जारी , सीएम धामी ने पीएम मोदी के इस फैसले को बताया ऐतिहासिक, बोले मोदी है तो मुमकिन है’
देहरादून – देश में ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ (सीएए) लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- ‘मोदी है तो मुमकिन है’…
वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत सरकार के कई मंत्रियों ने जहां सीएए लागू करने के निर्णय को अभिनंदनीय बताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। वहीं, विपक्षी पार्टियों के कई राजनेताओं ने इसे चुनाव में लाभ लेने के लिए उठाया गया कदम बता इसकी निंदा भी की। उधर, सीएए की अधिसूचना जारी होते ही सोशल मीडिया पर सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट ट्रेंड करने लगा। यह ट्रेंडिंग में टॉप थ्री में ही रहा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफ़ग़ानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा व सम्मान प्रदान करने के लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार द्वारा देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA ) लागू करने का निर्णय अभिनंदनीय है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री अमित शाह का हार्दिक आभार जताया! कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम राष्ट्रहित में उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को परिलक्षित करता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में भी इसी प्रकार देश को सशक्त करने वाले निर्णय लिए जाते रहेंगे।