Dehradun

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…

Published

on

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम 6 बजे सचिवालय में मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आहूत होगी।  करीब दो महीने बाद हो रही यह कैबिनेट बैठक वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली बैठक है, जिसे कई अहम फैसलों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बैठक में देहरादून के रायपुर क्षेत्र की फ्रीज की गई भूमि को फ्रीज मुक्त करने, एकल महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ लागू करने और प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित करने को लेकर लिगेसी प्लान ड्राफ्ट जैसे प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

इसके अलावा योग नीति और महिला नीति को भी हरी झंडी मिलने की संभावना है। दोनों नीतियों को लेकर लंबे समय से मंथन चल रहा था और अब इन्हें कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

बैठक में निम्नलिखित प्रमुख प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा:

चीनी मिलों के सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने संबंधित प्रस्ताव।

रोड सेफ्टी पॉलिसी को मंजूरी, राज्य में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने यह नीति तैयार की है।

सभी नगर निकायों में एक समान टैक्स प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव।

Advertisement

पुराने बाजारों का री-डेवलपमेंट, नए सिरे से विकसित करने के लिए नई नीति पर विचार।

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन।

उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति तैयार करने का प्रस्ताव।

स्थान नाम परिवर्तन से जुड़े प्रस्तावों पर भी मुहर लगने की संभावना।

#CabinetMeet #CMDhami #WomenScheme #RoadSafety #PolicyUpdate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version