Crime

टिहरी में नशे के खिलाफ अभियान तेज, पुलिस ने 215 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा…

Published

on

टिहरी : मुख्यमंत्री के नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत टिहरी पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया और अवैध स्मैक तस्करी में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 215 ग्राम स्मैक बरामद की।

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के दिशा-निर्देश में जनपद टिहरी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में थाना मुनि की रेती और CIU टीम ने मिलकर 12 फरवरी की सुबह मुनि की रेती क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आरोपी सुंदर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय सुंदर पुत्र स्व. ब्रह्म सिंह के रूप में हुई, जो वर्तमान में ऋषिकेश के इंदिरा नगर में रह रहा था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर से स्मैक लेकर आया था और इसे ऋषिकेश और मुनिकीरेती क्षेत्र के पर्यटकों को बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

#Drug-freeUttarakhand, #Smacksmugglingarrest, #TehriPoliceoperation, #Drugtraffickingcrackdown, #PoliceraidTehri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version