Accident
रामनगर-काशीपुर मार्ग पर कार और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत !
रामनगर: नेशनल हाईवे 309, रामनगर-काशीपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। सोमवार शाम को ग्राम पीरूमदारा मझरा निवासी 65 वर्षीय महेंद्र सिंह काशीपुर से अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी हल्दुआ के समीप सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस के जरिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
#RamNagarAccident, #NationalHighway309Collision, #ElderlyManKilledinRoadAccident, #CarandBikeCrash, #RamNagarTrafficFatality