Accident
300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौके पर दर्दनाक मौत !
श्रीनगर: लक्ष्मण झूला से श्रीनगर की ओर जा रही एक कार रविवार को तोताघाटी के पास दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खाई की गहराई और दुर्गम स्थल के चलते शव को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एसडीआरएफ टीम ने शव को राफ्ट की मदद से कौड़ियाला तक पहुंचाया।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में कार के अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में केवल एक व्यक्ति सवार था।
उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसे एक गंभीर चिंता का विषय बने हुए हैं। प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद इन दुर्घटनाओं की रफ्तार पर अब तक लगाम नहीं लग पाई है।
#CarAccident #Totaghati #DeepGorgeFall #UttarakhandRoadMishap #SDRFRescue