Accident
शादी समारोह में जा रही कार खाई में गिरी, चालक की मौत, आठ लोग घायल
पैठाणी (पौड़ी)। पैठाणी-चौरीखाल मोटर मार्ग पर मलुंड के पास देवखोली के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में वाहन चालक धर्मेंद्र चौधरी (45), निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पैठाणी थानाध्यक्ष सुनील रावत ने बताया कि सभी यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में सरिता देवी, सोनाक्षी, सोनिया, आरती, आरूषी, पारू देवी, सुनंदा और अनिकेत घायल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पैठाणी से श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से रेस्क्यू कर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया।