देहरादून : सचिव आर राजेश कुमार के फर्जी हस्ताक्षर मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब आरोप लगा कि सचिव के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर चार अभियंताओं के तबादले किए गए थे। इस मामले को लेकर अब विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
दो सदस्यीय जांच समिति का गठन
मामले में विभागीय जांच को लेकर एक दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। सचिव के निर्देश पर एचओडी सुभाष चंद्र पांडे ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच कमेटी को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।
पूर्व तबादलों की भी होगी जांच
जांच में सिर्फ इस फर्जी हस्ताक्षर मामले का ही नहीं, बल्कि पिछले कुछ समय में हुए तबादलों की भी समीक्षा की जाएगी। यह देखा जाएगा कि क्या इन तबादलों में किसी प्रकार की गड़बड़ी या नियमों का उल्लंघन हुआ था।
इस मामले को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया है और पूरी जांच प्रक्रिया को गंभीरता से लिया जा रहा है।