Roorkee
होटल की आड़ में चल रहा था कसीनो! पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा, कई महिलाएं हिरासत में
रुड़की: रुड़की में पुलिस की बड़ी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने रामपुर स्थित होटल राजमहल में छापा मारते हुए वहां चल रहे अवैध कसीनो (कैसीनो) के काले कारोबार का भंडाफोड़ किया। इस छापेमारी में पुलिस ने 8 महिलाओं समेत 24 पुरुषों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार, होटल राजमहल में लंबे समय से गुप्त तरीके से जुए और कसीनो का संचालन हो रहा था। पुलिस को जब इसकी पुख्ता जानकारी मिली….तो गंगनहर कोतवाली की टीम ने त्वरित एक्शन लेते हुए होटल पर रेड डाली।
पुलिस की इस कार्रवाई में मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नगदी भी बरामद की गई है। फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है और सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच गहनता से की जा रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
Roorkee Hotel Casino Raid, Women Caught in Illegal Gambling, Uttarakhand Police