Dehradun
CDS जनरल अनिल चौहान ने सीएम धामी से की शिष्टाचार भेंट , सुरक्षा मुद्दों पर की महत्वपूर्ण वार्ता….
देहरादून : बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच राज्य की सुरक्षा और सेना द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य भूमि है और राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि वह प्रदेश के युवाओं को रक्षा क्षेत्र में अधिक अवसर प्रदान करे। साथ ही, राज्य की सुरक्षा और विकास को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।