Cricket
देहरादून में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला मुकाबला मणिपाल टाइगर्स के नाम, चाडविक वाल्टन ने खेली शतकीय पारी।
देहरादून – लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का छठा और दून में पहला मुक़ाबला मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला गया। इसमें चाडविक वाल्टन की शतकीय पारी से मणिपाल टाइगर्स ने 89 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स के लिए तिलकरत्ने दिलशान और सोलोमन मायर ने ओपनिंग बल्लेबाज़ी की। लेकिन टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। मायर तीन रन बना तो लेंडल सिमंस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद दिलशान भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 26 रन बना आउट हो गए। इसके बाद रोबिन बिष्ट और यूसुफ पठान भी कम स्कोर बना चलता बने। जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी भी कोई खास असर नहीं दिखा पाए और टीम आठ विकेट खो कर 122 रन के स्कोर पर सिमट गई।
आधा भी नहीं भर पाया स्टेडियम
प्रचार प्रसार की कमी के चलते स्टेडियम आधा भी नहीं भर पाया। 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में करीब पांच हजार क्रिकेटप्रेमी ही पहुंच पाए। हालांकि दून समेत दूसरे शहरों से भी क्रिकेट प्रेमी मैच देखने आए। जो दर्शक आए भी उन्हें मुख्य गेट पर घंटों इंतजार करना पड़ा। जैसे ही मैच शुरू होने से पहले गेट खुला अचानक भगदड़ मच गई।
एक साल बाद मैदान में दिखी रौनक
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक साल बाद रौनक देखने को मिली। बीते साल सितंबर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच खेले गए थे। इसके करीब एक साल से ज्यादा के समय के बाद दून में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले खेले गए। दूसरा मैच आज यानी शनिवार को इंडिया कैपिटल्स व साउदर्न सुपर स्टार्स और आखिरी दिन गुजरात जायंट्स व अर्बन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। छह-छह टीमों का यह टूर्नामेंट भारत के पांच शहरों देहरादून, रांची, जम्मू, वायजाग और सूरत में खेला जा रहा है। 18 नवंबर से शुरू हुई लीग का समापन नौ दिसंबर को होगा।
ये हैं इंडिया कैपिटल्स के धुरंधर
गौतम गंभीर (कप्तान), भरत चिपली, हाशिम अमला, केविन पीटरसन, किर्क एडवर्ड्स, रिकार्डो पॉवेल, वाई ज्ञानेश्वर राव, यशपाल सिंह, बेन डंक (विकेटकीपर), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), एशले नर्स, दिलहारा फर्नांडो, फिदेल एडवर्ड्स, ईश्वर पांडे, कोटारंगदा अपन्ना, मुनाफ पटेल, प्रवीण तांबे, रस्टी थेरॉन।