Chamoli

टीएचडीसी टनल हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच, सीएम धामी ने दिए आदेश

Published

on

Chamoli News : टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के तहत हो रहे टनल निर्माण के दौरान हुए हादसे मामले में सीएम धामी ने एक्शन लिया है। सीएम ने इस मामले के मजिस्ट्रियल जांच करने के निर्देश दिए हैं।

टीएचडीसी टनल हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच

Chamoli जिले में टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनों के टकराने के कारण 80 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए थे। गनीमत रही कि इसमें कोई बड़ा नुकसान होने से टल गया। इस मामले का मुख्यमंत्री धामी ने संज्ञान लिया है और मामले के मजिस्ट्रियल जांच करने के निर्देश दिए हैं।

 घायलों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

सीएम धामी ने अधिकारियों को Chamoli हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश दिए हैं। इस मामले में पर जानकारी देते हुए राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि हादसे में कुल 86 लोग घायल हुए थे।

सभी मजदूर खतरे से हैं बाहर

आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि घायलों में से 68 लोगों को चमोली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि 18 लोगों को पिपलकोटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार लोगों को मामूली फ्रैक्चर हुआ, जबकि बाकी लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version