Breakingnews

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन तय , भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच हाइब्रिड मॉडल पर सहमति….

Published

on

दिल्ली : 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच इस मॉडल पर सहमति बनने के बाद, अब टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सभी सवालों का समाधान हो गया है।

फरवरी और मार्च 2025 में पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी, जिसमें भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो ये दोनों मैच भी दुबई में ही खेले जाएंगे।

इस फैसले ने पिछले कुछ समय से चल रही तमाम आशंकाओं और अटकलों को समाप्त कर दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के इस नए प्रारूप के बारे में पाकिस्तान ने कई बार अपनी आपत्ति जताई थी और यह धमकी भी दी थी कि यदि भारत पाकिस्तान न आया तो वे टूर्नामेंट का बहिष्कार करेंगे। लेकिन भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई को पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया। इसके बाद, हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट का आयोजन संभव हुआ।

आईसीसी ने पाकिस्तान को कोई आर्थिक मुआवजा देने से इंकार कर दिया, लेकिन 2027 में महिला आईसीसी टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान को देने की बात कही है।

इस बार, चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें भाग लेंगी, जिन्हें 2023 के वर्ल्ड कप की रैंकिंग से चुना जाएगा। इन टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा जाएगा, और यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च 2025 में होगा।

 

 

 

#ChampionsTrophy2025 #HybridModel #CricketNews #ICC #SportsUpdate #BCCI #PCB #Dubai #Pakistan #India #CricketTournament #CricketFans #ICCEvents #CricketUpdates #CricketWorld

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version