Dehradun

आईएमए पासिंग आउट परेड के कारण यातायात रूट में बदलाव, पुलिस ने जारी किया नया प्लान….

Published

on

देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड के चलते यातायात पुलिस ने शहर में कई प्रमुख रास्तों पर रूट परिवर्तन की घोषणा की है। यह बदलाव सुबह और शाम के समय लागू रहेगा, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था में असुविधा हो सकती है।

यातायात डायवर्जन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

  • 10 दिसंबर को आईएमए के आसपास सुबह 07.30 से 11.30 बजे तक,
  • 12 दिसंबर को सुबह 07.00 से 11.00 बजे तक और शाम 04.00 से 07.30 बजे तक,
  • 13 दिसंबर को सुबह 09.00 से 11.00 बजे तक और शाम 04.00 से 07.30 बजे तक,
  • 14 दिसंबर को सुबह 07.00 से दोपहर 12.00 बजे तक यातायात डायवर्ट किया जाएगा।

नया यातायात प्लान:

  • बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले वाहन: रांघड़वाला तिराहा से मिट्ठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजे जाएंगे।
  • प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले वाहन: प्रेमनगर चौक से दरू चौक, मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजे जाएंगे। विशेष परिस्थितियों में, प्रेमनगर से आने वाले यातायात को एमटी सेक्शन गेट से आईएमए के अंदर से रांघड़वाला की ओर भेजा जाएगा।
  • सेलाकुई-भाऊवाला से आने वाले वाहनों को: धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।
  • देहरादून से विकासनगर जाने वाले भारी वाहनों को: शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।

 

 

 

#IMAPassingOutParade #TrafficDiversion #DehradunTraffic #TrafficUpdate #RoadChange #DehradunNews #IMAEvent #TrafficAlert

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version