Tehri Garhwal

CHARDHAM YATRA 2025: अब टिहरी गढ़वाल में तेज रफ्तार पर लगेगी लगाम, NH-7 पर स्पीड मीटर से निगरानी…

Published

on

टिहरी: उत्तराखंड चारधाम यात्रा की शुरुआत होने वाली है और जिला प्रशासन ने यात्रा के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आगामी यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-34, भद्रकाली में परिवहन और पुलिस की चेक पोस्ट, खारास्रोत पार्किंग, तपोवन में परिवहन चेकपोस्ट, बजरंग सेतु आदि का निरीक्षण किया।

एनएच-34 पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चोपड़ियाली, खाड़ी, ताछिला और बगड़धार जैसे संवेदनशील स्थानों पर मरम्मत कार्यों की जानकारी ली। बीआरओ के अधिकारियों से सड़क मरम्मत कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। खाड़ी में मलबा हटाने, झाड़ी कटान और सड़क किनारे नालियों की सफाई के साथ-साथ ब्लैक कोडिंग, क्रैश बैरियर और साइनेज लगाने के निर्देश दिए गए।

साथ ही, चारधाम यात्रा मार्ग पर वाहन स्पीड मीटर की व्यवस्था पर भी चर्चा की। ताछिला में लगे स्पीड मीटर का निरीक्षण करने के बाद, जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर स्पीड मीटर लगाने का आदेश दिया।

भद्रकाली चेक पोस्ट का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए बैरियर लगाने, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

डीएम ने बताया कि यात्रा मार्ग की सभी तैयारियां 15 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएंगी। साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, एंबुलेंस और दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है। यात्रा मार्ग पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। 1 अप्रैल से अतिक्रमण हटाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा और जगह-जगह बोर्ड-बैनर लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को बेसिक जानकारी मिल सके।

#TehriGarhwal #SpeedMeter #ChardhamYatra2025 #NH7 #VehicleMonitoring

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version