Dehradun
मुख्यमंत्री धामी और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने पत्रकार गिरीश भंडारी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार गिरीश भंडारी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरीश भंडारी जी के निधन से पत्रकारिता जगत ने एक कुशल और समर्पित पत्रकार को खो दिया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “गिरीश भंडारी जी का योगदान उत्तराखंड की पत्रकारिता में अमूल्य रहेगा। उनका असमय निधन न केवल पत्रकारिता क्षेत्र, बल्कि राज्य के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।”
इसी के साथ, राज्य के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी गिरीश भंडारी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
#ChiefMinister, #GirishBhandari, #JournalistDeath, #Condolences, #StateGovernmentSupport