Dehradun
नई दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी की केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात, कुंभ 2027 व रिवरफ्रंट परियोजनाओं पर सहयोग का किया आग्रह
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के तीर्थ क्षेत्रों—ऋषिकेश, हरिद्वार और टनकपुर—में आगामी कुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए बुनियादी ढांचे के विकास और आवास योजनाओं को लेकर केंद्र से सहयोग की अपील की।
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश में गंगा कॉरिडोर के तहत HT/LT विद्युत लाइनों के भूमिगतकरण और स्वचालन से जुड़ी 547.83 करोड़ रुपये की डीपीआर को RDSS योजना में मंजूरी मिलने पर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। साथ ही, इसी तर्ज पर हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के लिए तैयार 315 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी योजना में शामिल कर शीघ्र अनुमोदन देने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि Whitelisting और Redeemable वाउचर जैसी शर्तों के कारण निजी डेवलपर्स रुचि नहीं ले रहे हैं। इस वजह से आवास निर्माण प्रभावित हो रहा है। उन्होंने पहले लागू 40:40:20 की चरणबद्ध भुगतान प्रणाली को दोबारा लागू करने की मांग की, जिससे योजना को गति दी जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में AHP घटक के तहत 15,960 आवासीय इकाइयों का निर्माण जारी है, जिनमें से 15,281 लाभार्थियों को आवंटित की जा चुकी हैं। लेकिन EWS वर्ग के कई लोग कम CIBIL स्कोर और असंगठित आय के कारण बैंक ऋण नहीं ले पा रहे हैं। इस स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने बैंकों, NBFCs, SLBC और RBI को विशेष दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-गंगा, हरिद्वार-गंगा और टनकपुर-शारदा रिवरफ्रंट को विश्वस्तरीय धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के रूप में विकसित करने की दिशा में THDC की CSR निधि से 100 करोड़ रुपये के सहयोग की मांग की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास “नमामि गंगे” को गति देगा और स्थानीय रोजगार व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार से सहयोग मिलने पर उत्तराखंड ना केवल कुंभ 2027 को भव्य और सुरक्षित रूप से आयोजित करेगा, बल्कि आवास, अधोसंरचना और धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में भी नया इतिहास रचेगा।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन सभी विषयों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।