टनकपुर/चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ से वापस आते ही चंपावत जिले के टनकपुर में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत राफ्टिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उत्साहवर्धन के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे खेल आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लिया है और खिलाड़ियों को हर संभव प्रोत्साहन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है और प्रदेश के हर कोने में खेलों के आयोजनों को सशक्त किया जा रहा है।
सीएम धामी ने खिलाड़ियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के क्षेत्र में लगातार प्रयास कर रही है ताकि उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान मिल सके।