Dehradun
मुख्यमंत्री धामी ने संभाला मोर्चा, धराली में रहकर कर रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के धराली गांव में आई विनाशकारी आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत और बचाव कार्यों की कमान अपने हाथों में ले ली है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को घोषणा की कि वे राहत कार्यों की सघन निगरानी के लिए स्वयं उत्तरकाशी में प्रवास करेंगे और लगातार अभियान की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उत्तरकाशी में रहकर ही पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा हूं, ताकि किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो और हर प्रभावित तक मदद पहुंच सके।”
उन्होंने जानकारी दी कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी और स्थानीय प्रशासन की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। मौके पर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने और लापता लोगों की खोजबीन के लिए हर संभव संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।
धराली में बादल फटने की इस भीषण घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री का ग्राउंड ज़ीरो पर डटे रहना, प्रशासन की गंभीरता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।