Dehradun
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं….
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर एक संदेश जारी करते हुए कहा कि भारतीय संविधान हमारे देश की आत्मा है और यह हर भारतीय के गौरव, अधिकार और सम्मान का रक्षक है।
मुख्यमंत्री ने भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि भारतीय संविधान ने न केवल देश की नींव मजबूत की, बल्कि विश्व में भारत की विशिष्ट पहचान बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि संविधान में प्रत्येक नागरिक के लिए मौलिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा, “संविधान प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करना ही नहीं, बल्कि इसके मूल्यों की रक्षा करना भी प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।”
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा, “राष्ट्र की प्रगति और सांस्कृतिक प्रतिष्ठा के पुनर्निर्माण में हम सभी को संलग्न रहकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा।”
#ConstitutionDay2024 #PushkarSinghDhami #IndianConstitution #BabasahebAmbedkar #RightsAndDuties #OneIndiaGreatIndia #ConstitutionDay #UttarakhandNews