Delhi
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आने का दिया आमंत्रण !
नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के सफल क्रियान्वयन और हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने इन विषयों पर केंद्रीय मंत्री से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।