देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिटी पार्क, सहस्त्रधारा (देहरादून) में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सीएम धामी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन अभियान में अपना योगदान दिया।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि इकोलॉजी और इकोनॉमी का संतुलन बना कर हमारी सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है। देश में वृक्षारोपण के क्षेत्र में उत्तराखण्ड अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल है। देवभूमि उत्तराखण्ड का जन-जन जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है।