देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे से दिल्ली के मोतीनगर में चुनावी जनसभा से अपनी प्रचार यात्रा की शुरुआत करेंगे।
इसके बाद, दोपहर 1:30 बजे शालीमार बाग में जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वह उत्तराखंड की सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे।
दोपहर बाद 3:20 बजे काली बाड़ी मार्ग पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री धामी अपना संदेश देंगे, और शाम 5 बजे सादिक नगर में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री के इस ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार को लेकर दिल्ली में उत्साह का माहौल है और समर्थकों में जोश देखा जा रहा है।
#ChiefMinister, #PushkarSinghDhami, #ElectionCampaign, #Delhi, #PublicMeetings