चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आदर्श ग्राम बनाने की पहल के तहत, सारकोट गांव अब सोलर लाइट्स से रोशन हो गया है। उरेडा विभाग ने इस गांव के प्रमुख स्थानों पर 10 सोलर लाइटें लगाकर गांव को रात्रि में जगमग कर दिया है। इससे ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी की लहर है, क्योंकि अब रात के समय भी गांव में रोशनी बनी रहती है।
मुख्यमंत्री धामी ने नवंबर महीने में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव का दौरा करते हुए इसे आदर्श गांव बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया। ग्राम पंचायत चौक, प्राथमिक विद्यालय, प्रमुख आंतरिक मार्गो, और सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर सोलर लाइटें लगाई गई हैं।
उरेडा के परियोजना अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि सौर ऊर्जा से पूरा गांव अब रोशन हो गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी आदर्श ग्राम सारकोट में चल रहे विकास कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और नियमित रूप से योजनाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।
सारकोट गांव में महिला कृषकों के लिए मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट भी वितरित की गई है, जिसमें आटा चक्की, धान चक्की, झंगोरा चक्की और मसाला चक्की शामिल हैं। इसके अलावा, हाईटेक पॉलीहाउस लगाने का कार्य भी चल रहा है।
गांव में आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन, और प्राथमिक विद्यालय की मरम्मत, सुदृढ़ीकरण और रंगरोगन का कार्य भी चल रहा है, साथ ही विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस का संचालन भी जल्द शुरू किया जाएगा। आदर्श ग्राम सारकोट में सभी सामाजिक पेंशन योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत ग्रामीणों को दिया गया है, और होम स्टे संचालन को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
#ChiefMinister, #SarpkotVillage, #SolarLights, #UreidaDepartment, #VillageDevelopment