Crime

क्लर्क मांग रहा था 1500 रुपये की रिश्वत, सीबीआई ने रंगे हाथ दबोच।

Published

on

हल्द्वानी – सीबीआई ने ईपीएफ पेंशन लगाने के लिए 1500 रुपये की रिश्वत लेते ईपीएफओ के हल्द्वानी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात एक क्लर्क को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी को सीबीआई शनिवार को विशेष न्यायालय देहरादून में पेश करेगी।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, विजय शंकर सिंह ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात है। सीबीआई को एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि विजय शंकर ने उनके पिता की मौत के बाद ईपीएफ पेंशन देने के लिए रिश्वत की मांग की है। शुरुआती जांच में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद सीबीआई ने ट्रैप टीम का गठन किया और क्लर्क विजय शंकर को शिकायतकर्ता से 1500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इधर, रामनगर में विजिलेंस टीम ने एआरटीओ में छापा मारकर प्रशासनिक अधिकारी को 2200 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया। टीम ने करीब तीन घंटे तक एआरटीओ कार्यालय में जांच-पड़ताल भी की। शिकायत पर विजिलेंस टीम के सीओ अनिल मनराल के नेतृत्व में टीम शुक्रवार दोपहर एआरटीओ कार्यालय पहुंची। टीम ने मौके पर प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन आर्या को ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन कराने के एवज में 2200 रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version