पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले में 3 दिनों से लगातार दोपहर से मौसम का मिजाज बदलने लग जा रहा है। पिथौरागढ़ जिले के घाट क्षेत्र में बादल फटने से टनकपुर मोटर मार्ग बाराकोट से गुना तक सड़क के किनारे की टन मालवा आ गया इस कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया घटपुल पर भी मलबा आ गया।
दर्शन भर स्थान पर मलबा आने से सड़क बंद होगी इस कारण पिथौरागढ़ जा रहे केंद्र राज्य परिवार मंत्री अजय टम्टा सहित हजारों लोग मार्ग में जगह-जगह फंस गए जगह-जगह वाहनों की आड़ी तिरछी कतार लग गई बारिश इतनी तेज थी कि कुछ रोज पूर्व घाट क्षेत्र में किया गया डामर भी उखड़ गया सड़क बंद होने से यातायात को खांसी परेशानी झेलनी पड़ी हालांकि एन एच के अधिकारियों ने मार्ग खोलने के लिए सभी स्थानों पर जेसीबी मशीन तैनात रखी थी परंतु लगातार हो रही बारिश के कारण व्यवधान हो रहा है।