Dehradun

सीएम धामी ने ऋषिकेश को दी दोहरी सौगात, ट्रैफिक और टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा…

Published

on

ऋषिकेश: उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 25 अप्रैल को ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर यात्रा को अधिक सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

मुख्यमंत्री धामी ने सबसे पहले ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण के तहत नगर निगम परिसर में बनने जा रही मल्टी स्टोरी पार्किंग का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। यह पार्किंग सुविधा यात्रियों को बेहतर वाहन सुविधा देने में सहायक होगी। इसके बाद उन्होंने राफ्टिंग बेस स्टेशन और कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का भी विधिवत शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने ट्रांजिट कैंप परिसर का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों से यात्रियों की सुविधाओं, सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा और परिवहन जैसे विषयों पर फीडबैक लिया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो।

मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा इस बार की चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होगीहम यात्रियों को एक सुरक्षित, सुगम और यादगार अनुभव देना चाहते हैं। ऋषिकेश इस यात्रा का प्रथम पड़ाव है, इसलिए यहां पर विश्वस्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।

धामी ने यह भी कहा कि ऋषिकेश को एक आइकॉनिक टूरिज्म सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। गंगा में राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों के लिए भी आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है जिससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आकर्षण भी इस क्षेत्र की ओर बढ़े।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 28 अप्रैल को संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति की बसों का पहला बेड़ा यात्रा पर रवाना होगा, जिसे वे स्वयं हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम में अन्य मंत्रिगण और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

चारधाम यात्रा की शुरुआत से पहले सरकार द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से यह स्पष्ट है कि इस बार की यात्रा सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि सुव्यवस्थित और तकनीक-संपन्न अनुभव साबित होने वाली है।

#Rishikesh #ChardhamYatra #MultistoreyParking #RaftingBaseStation #PushkarSinghDhami

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version