देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शाकीय आवास पर अधिकारीयों की बैठक बुलाई। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर मिशन मोड में विशेष अभियान चलाने के अधिकारियों को निर्देशित किया। स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में उत्तराखण्ड के विभिन्न शहरों की रैंकिंग और बेहतर हो इसके दृष्टिगत देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, रुद्रपुर और हल्द्वानी में गहनता के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन से पूरा देश स्वच्छता के प्रति पुनः जागृत हुआ है। स्वच्छता अभियान में जनता की भागीदारी भी अनिवार्य है क्योंकि जब सरकार के प्रयासों से जनता जुड़ती है तो उनकी सफलता की संभावना और अधिक बढ़ जाती है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरों में सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाए। स्वच्छता के लिए अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का भी गहनता से अध्ययन करते हुए आवश्यकता के अनुसार नीतियों में सुधार भी किया जाए।