Haridwar

सीएम धामी ने रुड़की और हरिद्वार में किए विशाल रोड शो , जनता से करी प्रचंड बहुमत से जीत की अपील….

Published

on

हरिद्वार : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुड़की और हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में विशाल रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि वे नगर निगम चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर प्रचंड बहुमत से कमल खिलाएं।

रुड़की में सीएम धामी ने कहा, “रुड़की में कमल खिलने को तैयार है, क्योंकि भाजपा के साथ जन-जन का आशीर्वाद है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से नगर निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे और विजयश्री प्राप्त करेंगे।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा हमेशा जनता के हित में कार्य करती रही है और चुनाव परिणामों के बाद भी पार्टी का विकास एजेंडा जारी रहेगा।

इसके बाद, सीएम धामी हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल रोड शो में भाग लिया। उन्होंने कहा, “आज के रोड शो में जिस प्रकार भाजपा के झंडों से धर्मनगरी हरिद्वार भगवामय हो गई है, उससे मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हरिद्वार में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है।”

सीएम धामी ने भाजपा के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी की जीत प्रदेश के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने रोड शो में भारी संख्या में जुटे भाजपा समर्थकों से उत्साह और समर्थन की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version