Dehradun
देहरादून बवाल पर सीएम धामी सख्त, कहा– षड्यंत्र करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा
देहरादून: देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में सोमवार देर रात शहर का माहौल अचानक गर्मा गया जब कुछ लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर आई और धार्मिक नारेबाजी करते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया…लेकिन इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री ने इसे केवल एक मामूली विवाद न मानते हुए सोची-समझी साजिश करार दिया है। उन्होंने साफ कहा कि यह त्योहारों और धार्मिक अवसरों के बीच माहौल बिगाड़ने का प्रयास है जो उन ताकतों द्वारा किया जा रहा है जो “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना से सहमत नहीं हैं।
यह विवाद एक धार्मिक पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट के बाद शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया के रूप में दूसरे समुदाय के युवक ने अभद्र टिप्पणी कर दी। इसके बाद पटेलनगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन करने लगे।
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की…लेकिन जब लोग नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
सीएम धामी की कड़ी चेतावनी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड गंगा, यमुना, चारधाम और आदि कैलाश जैसे आस्था के केंद्रों का प्रदेश है। यहां किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो लोग समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ सख्त दंगा विरोधी कानून लागू किया है…जिसके तहत अब सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल कानून व्यवस्था का मामला नहीं…बल्कि सामाजिक सद्भाव और प्रदेश की शांति से जुड़ा गंभीर विषय है।