Pauri

सीएम धामी ने पौड़ी जिले के सतपुली में विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण….

Published

on

पौड़ी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पौड़ी जिले के सतपुली में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वी नयार नदी में बनने वाली बहुउद्देशीय सतपुली झील का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 172 करोड़ 65 लाख रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 123 करोड़ 53 लाख रुपये की 04 योजनाओं का शिलान्यास और 49 करोड़ 12 लाख रुपये की 20 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज भरोली खाल और बीरोंखाल में नवीन भवन का निर्माण, पश्चिमी नयार नदी पर मोटर पुल निर्माण, मिनी स्टेडियम का निर्माण, और ताड़केश्वर महादेव में पुलिस चौकी की स्थापना शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सतपुली झील का निर्माण क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के लिए वरदान साबित होगा और इन योजनाओं से क्षेत्र का विकास एक नया मुकाम हासिल करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को 21वीं सदी का दशक बताया था, और यह विकास कार्य उसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने प्रदेश में सड़क, हवाई कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही और पलायन रोकने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version