Uttarakhand
सीएम धामी ने उत्तरकाशी में रेस्क्यू किए गए लोगों से की मुलाकात, बोले…हर जीवन हमारे लिए अनमोल है
उत्तरकाशी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों से रेस्क्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और रेस्क्यू व राहत कार्यों को पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ अंजाम दिया जा रहा है।
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातःकाल से अब तक 65 से अधिक लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू कर मातली (उत्तरकाशी) लाया जा चुका है। इनमें बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और पर्यटक शामिल हैं। सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के बाद इन लोगों ने राहत टीमों और सरकार के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार आपदा क्षेत्रों में फंसे हर व्यक्ति को सुरक्षित बाहर लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रशासन और बचाव एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित गांवों में रह रहे लोगों को भी हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
प्रभावित क्षेत्रों में हवाई सेवा के माध्यम से जरूरी राहत सामग्री लगातार पहुंचाई जा रही है, ताकि सड़कें बंद होने की स्थिति में भी लोगों को दिक्कत न हो। साथ ही बंद सड़कों को खोलने का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों में जुटे सभी जवानों अधिकारियों और सहयोगी एजेंसियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में एक-एक जीवन की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है।