पंतनगर/ऊधमसिंह नगर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर में आयोजित ‘कृषि विज्ञान सम्मेलन’ में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और लस्सी का स्वाद भी लिया।
सीएम धामी ने सम्मेलन में किसानों के कल्याण के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि उनकी सरकार किसानों की भलाई के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार के बजट में किसानों के लिए कई विशेष प्रावधान किए गए हैं…जिससे कृषि क्षेत्र को और सशक्त किया जाएगा।
#ChiefMinisterDhami #AgricultureScienceConference #Farmerswelfare #Pantsnagar #Specialprovisionsforfarmers