ऋषिकेश: ऋषिकेश के नटराज चौक के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में यूकेडी (उत्तराखंड क्रांति दल) के नेता और राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात हुआ था, जिसके बाद बुधवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी त्रिवेंद्र पंवार के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
सीएम धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि त्रिवेंद्र पंवार का जाना एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं, और सरकार इस मामले में हर संभव कार्रवाई करेगी। इसके अलावा, सीएम ने ऋषिकेश में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण को लेकर भी जानकारी दी और कहा कि पार्किंग के लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
यूकेडी के कार्यकारी केंद्रीय अध्यक्ष एपी जुयाल ने भी त्रिवेंद्र पंवार की श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंवार हमेशा उत्तराखंड की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहे। उन्होंने उत्तराखंड राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अब भी राज्य में भ्रष्टाचार, भूमाफिया और शराब माफिया के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। पंवार भू कानून और मूल निवास के अधिकार के लिए भी सख्त संघर्ष कर रहे थे।