Dehradun
सीएम धामी आज करेगें पौड़ी दौरा, विकास की बहाएगे गंगा।
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी दौरे पर रहेगे, जहां सीएम रांसी से कण्डोलिया पार्क तक मेगा रोड शो होगा जिसके बाद ‘दिशा-ध्याणी, ब्वै-ब्वारी’ आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगे।
इसा बीच सीएम धामी विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेगे। इसके साथ ही जनरल बिपिन रावत पार्क का भी सीएम लोकार्पण एवं शहीद जसवन्त सिंह रावत की मूर्ति का अनावरण भी किया जाएगा। सीएम कण्डोलिया पार्क में अर्बन हाट का निरीक्षण भी करेंगे । जिसके बाद मुख्यमंत्री कण्डोलिया मंदिर में दर्शन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना करेंगे।
।