देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान और मध्यप्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीटों पर प्रचार किया, वहां भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। इस से ये पता चला है कि भारत में सीएम पुष्कर सिंह धामी लोकप्रियता कितनी तेजी से बढ़ रही है। सीएम धामी बन गए भाजपा के स्टार प्रचारक
बता दे कि धामी ने इन दोनों राज्यों में सभी विधानसभा चुनाव में रोड शो और चुनावी जनसभाएं कीं। राजस्थान में सांगनोर से भजन लाल शर्मा, झोटवाड़ा से राज्यवर्द्धन राठौर, विराटनगर से कुलदीप, सांगोद से हीरालाल नागर, रामगंजमंडी से मदन दिलाव और डग से कालूराम विजयी रहे। मध्यप्रदेश में धामी इंदौर दो, खुरई और सागर विधानसभा सीट पर प्रचार किया। इन तीनों सीटों पर भाजपा को जीत मिली। धामी ने दोनों राज्यों में नौ विधानसभा सीटों पर प्रचार किया, जहां पार्टी को जीत मिली।