Haridwar

हरिद्वार के विष्णु गार्डन कॉलोनी में सीएनजी कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला…

Published

on

हरिद्वार: शहर के कनखल थाना क्षेत्र स्थित विष्णु गार्डन कॉलोनी में देर शाम एक सीएनजी कार में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। हादसे के वक्त कार कॉलोनी में खड़ी थी, और आग कार के अगले हिस्से में लगी। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलोनीवासियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे सफल नहीं हो सके, तो दमकल विभाग को सूचित किया गया।

कनखल थाना एसओ मनोज नौटियाल के अनुसार, आग लगने के बाद कॉलोनी के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कॉलोनीवासियों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग सिलेंडर तक नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

कार का मालिक कपिलहंस, जो ज्वालापुर हरिद्वार का निवासी है, ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में कॉलोनी आया था और कुछ देर के लिए बाहर सड़क पर चला गया था। आग लगने के वक्त वह वहां नहीं था। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

 

 

 

 

Advertisement

 

 

#CNGCarFire, #VishnuGardenColony, #FireDepartment, #RescueOperation, #NoCasualties

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version