Chamoli

चमोली पुलिस का सराहनीय कार्य , अलकनंदा नदी में फंसे दो युवकों की बचाई जान…..

Published

on

चमोली : ज्योतिर्मठ पुलिस ने मंगलवार को एक सराहनीय कार्य करते हुए विष्णुप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में फंसे दो युवकों की जान बचाई। यह घटनाक्रम दोपहर के समय हुआ, जब 112 पर सूचना मिली कि दो व्यक्ति नदी के दूसरी ओर फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली ज्योतिर्मठ की पुलिस टीम तत्काल हरकत में आई और एसडीआरएफ के साथ मिलकर घटनास्थल की ओर रवाना हो गई।

घटनास्थल मुख्य मार्ग से करीब डेढ़ किलोमीटर नीचे स्थित था, जो अलकनंदा नदी के किनारे था। दुर्गम और फिसलन भरे रास्तों ने बचाव कार्य को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया। पुलिसकर्मियों को नदी किनारे तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी तत्परता और साहस ने काम किया, और अंततः दोनों युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया।

पुलिस ने बताया कि ये दोनों युवक नोएडा से जोशीमठ घूमने आए थे। उनकी पहचान अखिल ध्यान (18 वर्ष) और राजीव शर्मा (18 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक एडवेंचर के दौरान नदी के दूसरी ओर चले गए थे और वहां फंस गए थे।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर पुलिस समय रहते घटनास्थल पर नहीं पहुंचती, तो किसी अप्रिय घटना की आशंका थी। दोनों युवकों को सुरक्षित बचाए जाने के बाद, उन्होंने ज्योतिर्मठ पुलिस और एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद किया और उनके साहस की सराहना की।

 

 

 

Advertisement

#JYOTIRMATHPolice #RescueOperation #AlaknandaRiver #YouthRescue #Uttarakhand #HeroicEffort #SDRF #AdventureGoneWrong #NoidaToJoshimath #SafetyFirst

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version