उत्तराखंड : उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने आज एक प्रेसवार्ता आयोजित कर अपना वचन पत्र जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने वचन पत्र को कांग्रेस की सोच और दृष्टि का दस्तावेज बताते हुए कहा कि इसे क्षेत्र के समग्र विकास और जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
वीरेंद्र पोखरियाल के साथ प्रेसवार्ता में सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह, सजवान प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।
वीरेंद्र पोखरियाल ने अपने वचन पत्र में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के समाधान का वादा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और शिक्षा तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाना है। इसके अलावा, उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के लिए योजनाएं लागू करने का वादा भी किया।
प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने यह स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी केवल वादे करने में विश्वास नहीं करती, बल्कि उन्हें समय पर पूरा करने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा, “अगर हमें जनता का समर्थन मिला, तो हम वचन पत्र में किए गए सभी वादों को प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे।”
इसके अलावा, वीरेंद्र पोखरियाल ने मौजूदा सरकार पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप भी लगाया और कहा कि कांग्रेस का विजन बेहतर प्रशासन और विकास आधारित राजनीति पर केंद्रित है। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में आई, तो क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
इस वचन पत्र को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने जनता से अपील की कि वे पार्टी के विकासात्मक एजेंडे को समर्थन दें और आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाएं।