हल्द्वानी : उत्तराखंड निकाय चुनाव के बीच हल्द्वानी में दल बदलने की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा जब पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के करीबी और उनके प्रतिनिधि रहे कांग्रेस नेता सौरभ भट्ट ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जॉइन की।
सौरभ भट्ट को बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद अजय भट्ट और मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने हल्द्वानी स्थित बीजेपी कुमावत संभाग कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई। बीजेपी में शामिल होते हुए सौरभ भट्ट ने कांग्रेस को छोड़ने का कारण बताया कि वह अब बीजेपी में अपनी राजनीतिक यात्रा को और मजबूती से आगे बढ़ाना चाहते हैं।
सांसद अजय भट्ट ने किया जीत का दावा
बीजेपी में शामिल होने के बाद सांसद अजय भट्ट ने कहा, “प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और विकास कार्यों की गति तेज है। इस बार के स्थानीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी और यह ट्रिपल इंजन की सरकार को तीसरी बार बनाएगी।” अजय भट्ट ने बीजेपी की ओर से पूरी उम्मीद जताई और स्थानीय चुनावों में पार्टी की जीत का दावा किया।
सौरभ भट्ट का गजराज बिष्ट को समर्थन
सौरभ भट्ट ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि उन्होंने “घर वापसी” की है और अब वह बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट को पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतारेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस में रहकर वह खुद को असहज महसूस कर रहे थे और बीजेपी की विचारधारा से वह पूरी तरह सहमत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र और राज्य दोनों में है, और यदि बीजेपी का प्रत्याशी हल्द्वानी का मेयर बनता है, तो शहर का और अधिक विकास होगा।