Kotdwar
राहुल गांधी के खिलाफ की गई बयानबाजी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका भाजपा का पुतला
कोटद्वार – आज महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह,भाजपा सहयोगी शिवसेना विधायक संजय गायकवाड, मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराम सिंह द्वारा कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के खिलाफ की गई अनर्गल बयानबाजी एवं खुलेआम दी गई जान से मारने की धमकी के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।
कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता झंडा चौक पर एकत्रित हुए, जहां भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस शीर्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा और उनके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा की जा रही निम्न स्तर की घटिया और अमर्यादित बयानबाजी को कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा कि ऐसे बयान पर इन नेताओं के खिलाफ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए और प्रधानमंत्री को तुरन्त इस पर माफी की मांग की।