Kotdwar
बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं जीत, तानाशाही झूठा फरेब की हुई हार: प्रदेश प्रवक्ता जसबीर राणा।
कोटद्वार – उत्तराखंड की बद्रीनाथ एवं मंगलौर सीट पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत एवं भाजपा की तानाशाही झूठ फरेब की हार हुई है।
कॉंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पूर्व राज्य मंत्री जसबीर राणा ने कहा कि अब देश व प्रदेश की जनता अब भाजपा को अच्छी तरह से समझ चुकी है। अब पूरे देश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू चुकी है एक न एक दिन तानाशाही का अंत तो होना ही है।
भाजपा द्वारा दूसरे दलों के विधायक सांसदों को डरा धमकाकर भाजपा में शामिल करना आने वाले समय में उन्हें बहुत भारी पड़ने वाला है। उन्होंने इस जीत का श्रेय आम कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि यदि कॉंग्रेस इसी तरह भविष्य में एक जुट होकर चुनाव लड़ती है तो उसे कोई नहीं हरा सकता है।