Roorkee
बदनाम करने की साजिश: युवती ने गंग नहर में लगाई छलांग…
रुड़की – आज सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया जब मंगलौर गंग नहर में एक युवती के छलाँग लगाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और जलपुलिस कि टीम के साथ गोताखोरों ने युवती की तलाश शुरू कर दी।
युवती के परिजनों के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाँव कुमरेडी की रहने वाली बी कॉम की छात्रा की फेक फेसबुक आई डी बना कर उसपर उसके फोटो अपलोड कर दिए थे जिससे त्रस्त होकर युवती ने अपने घर पर एक सुसाइट नोट छोड़ा और गंग नहर पर अपना मोबाइल छोड़कर नहर में छलाँग लगा दी युवती की चुन्नी भी गंगा नहर के पुल के किनारे एक झाड़ी में फँसी हुई मिली।
हालांकि अभी तक युवती की काफी तलाश किये जाने के बाद भी वह नही मिल सकी। फिलहाल अभी भी ढूंढ़ने का प्रयास जारी है युवती की बहिन और माँ ने बताया कि आज सुबह से ही उनकी बेटी घर पर सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गई थी उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह गंग नहर में डूबकर अपनी जान देने जा रही है क्योंकि एक लड़के ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसे बदनाम करने की कोशिश की है।