big news
उत्तराखंड में 22 नवंबर को होगी डीएलएड प्रवेश परीक्षा, सुरक्षा के होंगे पुख्ते इंतजाम
रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए तारीख तय कर दी है। प्राथमिक शिक्षकों के पद हेतु इस दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा। प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की इस महत्वपूर्ण बैठक में 29 शहरों के नोडल अधिकारियों और 151 परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों ने भाग लिया।
22 नवंबर को होगी प्रदेश भर में डीएलएड प्रवेश परीक्षा
बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 22 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी। इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या 40,571 है। उन्होंने बताया यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या इस सम्बन्ध में कोई भी परेशानी होती है तो अभ्यर्थी 20 और 21 नवंबर को अपने प्रथम परीक्षा शहर के नोडल केंद्र पर जाकर समाधान प्राप्त कर सकते है। . इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, एक वैध आईडी और शपथ पत्र साथ लाना होगा।
इस वर्ष 40,571 परक्षार्थी शामिल होंगे डीएलएड प्रवेश परीक्षा में।
अधिकारियों ने नकल-विहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने पर विशेष जोर दिया। बोर्ड ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को विशेष निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केन्द्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए। परीक्षा निष्पक्ष और सुचारू रूप से आयोजित हो सके। डीएलएड प्रवेश परीक्षा 29 शहरों में 22 नवंबर को आयोजित होगी। परीक्षा में 40,571 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बैठक का संचालन कर रहे शोधाधिकारी शैलेन्द्र जोशी ने कहा कि इस बार प्रत्येक केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे साथ ही परीक्षा वाले दिन रियल टीम मॉनिटरिंग भी की जाएगी।