Crime

देहरादून: युवक ने फायरिंग कर मचाई अफरातफरी, पुलिस ने दबोचा

Published

on

देहरादून : राजधानी देहरादून के ISBT फ्लाईओवर क्षेत्र में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने हवा में फायर कर दिया। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। युवक के पास से एक अवैध देसी तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना की पूरी जानकारी:
ISBT चौकी पर रात्रि करीब 10 जून 2025 की रात सूचना प्राप्त हुई कि फ्लाईओवर के नीचे किसी युवक ने फायरिंग कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां एक युवक दिखाई दिया, जिसे कुछ लोग पकड़कर मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ।

गिरफ्तार युवक की पहचान आयुष राठी (21 वर्ष), पुत्र नरोत्तम सिंह, निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में आयुष ने बताया कि वह मौके पर उस वक्त पहुंचा जब एक लड़का और लड़की के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। ऑटो चालक और अन्य राहगीर लड़की की ओर से बीच-बचाव कर रहे थे।

शोर सुनकर आयुष भी वहां पहुंचा और सुलह कराने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने उसे लड़के का साथी समझ लिया और उस पर हावी हो गई। खुद को बचाने के लिए युवक ने हवा में एक फायर कर दिया। पुलिस के अनुसार यह केवल हवाई फायर था, जिससे कोई घायल नहीं हुआ है।

पुलिस की जांच में क्या सामने आया:

किसी लड़की से छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई।

किसी बुजुर्ग को गोली लगने जैसी अफवाह निराधार पाई गई।

केवल भगदड़ में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

आरोपित के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आयुष राठी के पास से बरामद अवैध हथियार के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की अपील:
पुलिस ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

#DehradunFIR #ISBTShooting #IllegalGunArrest #DehradunPolice #UttarakhandCrime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version