Dehradun
देहरादून: सरकारी जमीन पर बना धार्मिक स्थल प्रशासन ने किया ध्वस्त, बुलडोजर चला कर कराया कब्जा मुक्त !
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने एक धार्मिक स्थल को देर रात प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई नगर निगम, लोक निर्माण विभाग (PWD), दून अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
प्रशासन की यह कार्रवाई दून अस्पताल परिसर में बनी धार्मिक संरचना पर की गई, जिसे लंबे समय से अवैध कब्जा माना जा रहा था। देर रात चलाए गए इस अभियान में भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
प्रशासन ने जानकारी दी है कि अब तक देहरादून जिले में 600 से अधिक अवैध धार्मिक स्थलों को हटाया जा चुका है। यह अभियान सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की राज्य सरकार की योजना के तहत चलाया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह कार्रवाई शांतिपूर्वक और बिना किसी बड़े विरोध के पूरी की गई। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन दून अस्पताल के अंतर्गत आती है और यहां धार्मिक स्थल का निर्माण बिना किसी अधिकृत अनुमति के किया गया था।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि आगे भी सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण या कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसी सभी जगहों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
#IllegalReligiousStructure #BulldozerAction #EncroachmentRemoval #GovernmentLand #DehradunAdministration