Dehradun
देहरादून एयरपोर्ट को मिला बड़ा एयरपोर्ट का दर्जा, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी प्रतिस्पर्धा !
देहरादून: देहरादून एयरपोर्ट को भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (ऐरा) द्वारा बड़े एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया है। अब देहरादून एयरपोर्ट का मुकाबला अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट से होगा। यात्रियों की संख्या 40 लाख प्रतिवर्ष तक पहुंचने के बाद इस एयरपोर्ट को यह महत्वपूर्ण दर्जा मिला है, जिससे इसे देश-विदेश के चुनिंदा एयरपोर्टों के ग्रुप में शामिल कर लिया गया है।
इस उपलब्धि से दून एयरपोर्ट की जिम्मेदारियां और चुनौतियां बढ़ गई हैं। अब इस एयरपोर्ट पर ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण (सीएसआई) के स्थान पर एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वेक्षण किया जाएगा। सीएसआई सर्वेक्षण जहां राष्ट्रीय एयरपोर्टों के बीच होता था, वहीं एएसक्यू सर्वेक्षण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। इसका मतलब है कि अब देहरादून एयरपोर्ट की प्रतिस्पर्धा केवल देश के अन्य एयरपोर्ट्स से नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े एयरपोर्ट्स से होगी।
एएसक्यू सर्वेक्षण हर तीन महीने में किया जाएगा, जबकि सीएसआई सर्वेक्षण हर छह महीने में होता था। एशिया पेसिफिक क्षेत्र के 18 देशों के करीब 98 एयरपोर्ट्स में एएसक्यू सर्वे किया जाता है, जिनमें भारत के 15 एयरपोर्ट भी शामिल हैं। देहरादून एयरपोर्ट के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि अब इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत मूल्यांकन किया जाएगा।
कोविड-19 से पहले देहरादून एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या 13 लाख से कम थी। लेकिन वित्तीय वर्ष 2020-2023 के बीच इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या 15 लाख से अधिक हो गई, जिसके बाद जून 2023 में एयरपोर्ट को लेवल तीन से लेवल दो का दर्जा दे दिया गया। 2024 में यात्रियों की संख्या 30 लाख तक पहुंची और अब 40 लाख प्रतिवर्ष तक पहुंच गई है।
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि देहरादून एयरपोर्ट को ऐरा द्वारा बड़े एयरपोर्ट का दर्जा मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। अब इस एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एएसक्यू सर्वेक्षण होगा, जो हर तीन महीने में किया जाएगा। यह सर्वेक्षण दुनिया के बड़े एयरपोर्ट्स के बीच होगा।
#DehradunAirport, #AirportServiceQualitySurvey, #AERAApproval, #PassengerGrowth, #InternationalAirportStatus